माधौगढ़- पहूज नदी में 7 दिन पहले डूबे किसान का अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है। शव बरामद न होने की स्थिति में गरीब किसान के परिवार को आर्थिक मदद भी नहीं मिल सकती। घटना की सूचना के बाद माधौगढ़ पुलिस और एसडीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयास करवाया। लेकिन अभी तक शव नहीं ढूंढा जा सका। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने पुलिस अधीक्षक से एसडीआरएफ की टीम से शव को निकलवाने के लिए कहा। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम गांव पहुंची।
21 अगस्त को शाम 5 बजे माधौगढ़ कोतवाली के असहना गांव में ब्रह्मा सिंह परिहार पुत्र मिठाईलाल भैंस चराते समय पहुज नदी में डूब गया था। जिसकी सूचना मिलते ही एसएसआई एन एल सिंह ने रात भर गांव के तैराकों से शव की खोजबीन शुरू कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद जगम्मनपुर और गोपालपुरा के गोताखोरों ने काफ़ी मेहनत की। पर शव नहीं निकाला जा सका। शव न मिलने की स्थिति में किसान के परिवार को आर्थिक सहायता मिलना भी नामुमकिन है। ऐसी स्थिति के बाद जब घटना की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी को मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक से मिलकर एसडीआरएफ टीम को गांव भेजने के लिए कहा। जिसके बाद आठ सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम ने गांव में डूबने के पॉइंट से 18 किमी दूर तक शव की खोजबीन की। लेकिन ख़बर लिखे जाने तक मृतक के मिलने की कोई सम्भावना नहीं हो सकी। मौके पर कोतवाल समीर सिंह,एसएसआई एनएल सिंह,लेखपाल कल्पना,कॉन्स्टेबल कपिल देव सिंह,मानवेन्द्र व समाजसेवी लक्ष्मण सिंह मिहोनी मौजूद रहे।
In the ever-evolving landscape of technology, mergers and acquisitions often capture headlines, prompting speculation and debate among industry analysts, investors, and consumers alike. Recently, rumors have circulated regarding Apple potentially…
The excitement surrounding the Indian entertainment industry is palpable with the release of the much-anticipated trailer for Fauji 2. This series, a sequel to the iconic show that marked Shah…
WWE Crown Jewel 2024 took center stage on November 2, showcasing some of the most anticipated matches in professional wrestling. This event not only highlighted the fierce competition between its…