उरई। भाई बहिन के प्रेम और स्नेह के प्रतीक पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर बहिनों द्वारा भाई की कलाई में राखी बांधने का सिलसिला आज रात से ही शुरू हो गया। इस क्रम में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी यूसुफ अंसारी जिला महिला चिकित्सालय में पदस्थ रहीं डा. गीतेश श्रीवास्तव को अपनी मुहबोली बहिन मानते हैं और हर रक्षाबंधन पर उनसे रक्षासूत्र बंधवाने का अपना फर्ज अदा करते हैं। इस समय डा. गीतेश शास्त्री रामपुर जनपद में तैनात हैं लेकिन अपने मुहबोले भाई यूसुफ अंसारी से राखी बंधवाने के लिये लंबी दूरी तय करके यहां आयीं और उनके आवास पर पहुंची जो एक जोरदार मिसाल के रूप में दर्ज प्रसंग बना। इसी क्रम में 112 डायल में तैनात रहीं हेड काॅन्स्टेबिल दीपा चैहान से भी यूसुफ अंसारी का भाई बहिन का रिश्ता चलता है जिसके रिवाज को देखते हुये वर्तमान में लखनऊ में तैनात दीपा राखी के दिन छुट्टी लेकर यूसुफ अंसारी से राखी बंधवाने चली आयीं। यूसुफ अंसारी ने कहा कि इन बहिनों का जो प्यार उन्हें हांसिल हो रहा है वह उनके लिये खुदा की बहुत बड़ी नेमत है। उन्होंने कहा अपनी इस खुशनसीबी के लिये वे ऊपर वाले का लाख लाख शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
Are you an entrepreneur looking to venture into the booming food franchise industry? Or perhaps you’re a restaurant owner aiming to boost your sales and offer something exciting to your…
In a world full of countless career opportunities, choosing the right path is one of the most crucial decisions in an individual’s life. With an overwhelming array of options, the…
When it comes to running an online retail business, one of the greatest challenges is effectively managing inventory. The idea of manually managing your stock levels quickly becomes infeasible as…