कोंच-उरई। भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों में समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में किया गया जिसकी अध्यक्षता मयंक मोहन गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सनाढ्य सभा के महामंत्री गणेश शंकर बुधौलिया, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज के उप प्रबंधक शंभूदयाल सोनी, प्रधानाचार्य एनडी जोशी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य चांदनी सीताराम प्रजापति और प्रहलाद सोनी ने कार्यक्रम का संयोजन किया जबकि डा. विश्वप्रभात त्रिपाठी और संगीतज्ञ रामशंकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज को प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर काॅलेज को द्वितीय और सरस्वती विद्या मन्दिर बजरिया को तृतीय स्थान मिला। उदबोधन की श्रंखला में गजराज सिंह सेंगर, श्रीकांत गुप्ता, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, शिवप्रसाद मास्टर, बब्बू मास्साब, बब्बू राजा नरी व शंभूदयाल स्वर्णकार ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष बलराम डेंगरे और प्रवीण तरसौलिया ने मंगल तिलक, बैज लगाकर, पट्टिका उढ़ाकर किया। कार्यक्रम का संचालन सीताराम प्रजापति और रविन्द्र निरंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर पवन झा ने गरिमा प्रदान की।
Mercedes-Benz has officially unveiled the latest generation of the CLA, featuring a striking design overhaul and a range of electrified powertrains. The new model comes with both plug-in hybrid (PHEV)…
3a) Pro is no exception. Featuring a signature faux-transparent back panel adorned with customizable LED ‘Glyphs’, the device offers a unique aesthetic appeal. The aluminum mid-frame with matte sides not…
In today’s fast-paced digital era, having a strong online presence is essential for business success. If you’re searching for an expert digital marketer who can boost your brand visibility and…