उरई। जन अधिकार पार्टी की जिला स्तरीय बैठक पूर्व मंडल प्रभारी सुंदर सिंह कुशवाहा के आवास पर जिलाध्यक्ष जीशान कुर्रेशी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी जिसका संचालन जिला महा सचिव मोहन सिंह कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से 2 और 3 सितंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में विचार किया गया। महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ बैठक की कार्रवाई शुरू हुयी जिसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडल अध्यक्ष मूलशरण कुशवाहा ने संबोधित करते हुये कहा कि जिले से एक सैंकड़ा सदस्य इसमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के कई प्रदेशों के महत्वपूर्ण लोग जन अधिकार पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की राजनीतिक सामाजिक व्यवस्था में वंचितों को सशक्त करने के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा। विशिष्ट अतिथि मंडल सचिव ब्रजमोहन कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि बहुजन महापुरूषों के आंदोलन को बढ़ाने और मान्यवर कांशीराम जी के मिशन को गति देने के लिये जन अधिकार पार्टी एकमात्र विकल्प है इसलिये राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत गांव गांव जाकर संगठन को दुरूस्त कर प्रत्येक वर्ग को पार्टी की नीतियों से जोड़ा जायेगा। जिले में विधानसभा स्तर पर सम्मेलन कराये जायेंगे जिनकी पूर्णांहुति जिला मुख्यालय पर विशाल रैली के साथ होगी। बैठक को पूर्व मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह एडवोकेट, उरई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बालकराम दोहरे, जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह पाल, सत्यप्रकाश सलौनिया, युवा जिलाध्यक्ष लाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में पूर्व मंडल प्रभारी सुंदर सिंह कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, अनिल कुदारी, राजकुमार उरई, संतोष कुशवाहा बरहा प्रधान, रामबरन कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष कालपी विश्राम पाल विधानसभा अध्यक्ष उरई, संतोष कुशवाहा रंधौरा, सुरेन्द्र पाल सिंह, दशरथ सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Siddhant Chaturvedi, one of Bollywood’s most promising young actors, recently made headlines with his candid revelation about turning down a role in the highly anticipated film Brahmastra. In a surprising…
Kareena Kapoor Khan, one of Bollywood’s most enduring and versatile actresses, is all set to make her mark once again with her latest film, The Buckingham Murders. The movie, which…
Salman Khan, one of Bollywood’s most iconic stars, recently made headlines for a heartfelt gesture that touched the hearts of fans and netizens alike. Following the tragic demise of Malaika…