उरई। जिले के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी परिवार के रूप में मान्य और टाॅउन हाॅल के संस्थापकों में से एक रहे पाण्डेय बंधुओं झन्नीलाल पाण्डेय और मन्नीलाल पाण्डेय और बाद में उनके सुपुत्र विजय पाण्डेय के योगदान के प्रति कृतज्ञता स्वरूप स्थापित कराये गये शिला पट का आज जिलाधिकारी चांदनी सिंह के कर कमलों से अनावरण हुआ। इस अवसर पर विधायक गौरीशंकर वर्मा और नगर पालिका अध्यक्षा गिरजा चैधरी की उपस्थिति खासतौर से उल्लेखनीय रही। सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, सहायक सूचना अधिकारी पंकज तिवारी सहित कई अधिकारी और जिले के गणमान्य नागरिकों में लोकतंत्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष राजाराम व्यास, कई पुस्तकों के रचियता और पूर्व प्रधानाचार्य प्रयाग नारायण त्रिपाठी, संस्कृत विद्वान पंडित शालिग्राम शास्त्री, बार संघ के पूर्व जिला महामंत्री अरविंद गौतम चच्चू, पूर्व डीजीसी सिविल रमाकांत द्विवेदी, केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि अवध व्यास बब्बा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय चैधरी, शिक्षाविद भास्कर अवस्थी, विधि महाविद्यालय के प्रबंधक शरद शर्मा, इंजीनियर अजय इटौरिया, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा आदि ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। ध्यान रहे कि पाण्डेय बंधुओं को आजादी की अलख जगाने पर ब्रिटिश सरकार की जेलों में कारावासित रहना पड़ा था। उनकी गणना संयुक्त प्रांत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में रही है। देशभक्ति के गौरवशाली इतिहास के प्रणेता दोनों बंधु आजादी के पूर्व की विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे। उनके वंशज विजय पाण्डेय हाल तक टाॅउन हाॅल ट्रस्ट के अवैतनिक सचिव रहे थे। पाण्डेय परिवार का योगदान संक्षेप में शिला पट पर वर्णित किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सहेजने एवं संवारने का काम रोहित विनायक ने किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर टाॅउन हाॅल को नगर की अनूठी विरासत बताते हुये इसे पूरी भव्यता के साथ संवारने के जिला प्रशासन के प्रयास की भी चर्चा की और लोगों से अपील की कि नगर की अन्य ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत को सहेजने के अभियान में सहभागी बनें। अंत में आभार प्रदर्शन पाण्डेय परिवार के वर्तमान वंशज महेश पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय और शैलेन्द्र पाण्डेय डग्गू ने किया। इस दौरान परिजन महिलाओं सहित पूरा पाण्डेय परिवार कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिये मौजूद रहा।
Muscat, Oman – [12-Dec-2025] – Popularcert, a leading provider of integrated management system consulting and training services in the Gulf region, is proud to announce the successful certification of its…
For decades, hearing aid fittings in India have relied more on assumption than science — resulting in nearly 90% of users never experiencing the full clarity, balance, and comfort their…
L to R: Ms. Sumita Banerjee (FP2030 Managing Director, Asia- Pacific Regional Hub), Ms. Andrea M. Wojnar (UNFPA India Representative and Country Director Bhutan), Dr. Shamika Ravi (Member of the…