राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर वितरित किया गया था प्रसाद
कालपी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर वितरित किया गया प्रसाद धर्मनगरी कालपी में आया जिसे आनंदी देवी मंदिर में रामभक्तों ने रामचरित मानस के सुंदरकांड के बाद सभी को वितरित किया।
विदित हो कि जो महाप्रसाद रामलला मंदिर के के भूमि पूजन के अवसर पर वितरित किया गया था। वहीं ग्यारह लड्डू धार्मिक नगरी कालपी में भी आए जिन्हें तीन कुंतल बूंदी बनवाकर उसमें मिला दिया तथा संपूर्ण नगर में रामभक्तों को वितरित किया गया। उक्त अवसर पर श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर बड़ा स्थान के महंत महामंडलेश्वर रामकरन दास महराज, विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाजपेई, आखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. राजू पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र दीक्षित बापू, ज्ञानेंद्र मिश्रा, मनोज पांडेय, रामप्रकाश पुरवार ताऊ जी, पूर्व सभासद कल्लू शुक्ला, आलोक मिश्रा, दिप्पू बाबा आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम आयोजित करने में परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, जीतू तिवारी, सुरेश चंद्र निषाद, ज्ञानू तिवारी का पूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को बहुत ही सीमित लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें मंदिर के महंत बल्लू तिवारी, महेश तिवारी, कल्लू रायकवार, गोविंद ओमरे, वेदांश तिवारी, छोटू द्विवेदी, मनोज रायकवार, रामखिलावन रायकवार, मनोज प्रजापति, गिरीश बाजपेई, आशीष बाजपेई, लाला तिवारी आदि उपस्थित रहे। समस्त पूजन कार्य उपासना देवी मंदिर के पुजारी पंडित महेश्वरीदीन तिवारी ने विधिविधान से कराया। यजमान आदर्श मिश्रा ने बताया कि लाकडाउन कानून की गाइड लाइन का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ न हो इसलिए सभी को मंदिर में न बुला सका। उनका प्रयास होगा सभी के घरों में प्रसाद पहुंचाया जाए।
As the job market evolves at a rapid pace, the demand for practical, flexible, and accredited education is more crucial than ever. ANIM is responding with a bold and timely…
India, July 7th, 2025: Ichelon Consulting Services Pvt. Ltd. (ICG) is a reputed name in the healthcare growth consulting sector. The agency proudly announced the launch of its Healthcare 360…
Bengaluru-In a sector where education promises have come to translate into student debt and broken dreams, Recruit Schools are turning the tide one placement at a time. With its aggressive,…