उरई |
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश से मिला व शिक्षक समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर 17 सूत्रीय माँगपत्र सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की माँग की।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने 17 सूत्रीय ज्ञापन में अंकित मांगों शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु माह में बार बैठक करने, मानव सम्पदा पोर्टल पर बीईओ द्वारा एरियर आवेदन फारवर्ड न करने की समस्या का समाधान कराने, निरीक्षणकर्ताओं की गलती से अवकाश पर होने पर भी शिक्षकों के रुके हुए वेतन बहाल करने, निरीक्षणकर्ताओं द्वारा बिना स्कूल जाए ही निरिक्षण करने पर कार्यवाही करने व किसी आकस्मिक परिस्थिति के कारण किसी दिन विद्यालय पहुंचें में हुई देरी के कारण रोके गए वेतन बहाल करने, प्रतिकूल प्रविष्टियां विलोपित करने, रुकी वेतनवृद्धियां बहाल करने, निलंबित शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरित एलपीसी प्राप्त शिक्षकों का वेतन लगाने, अप्राप्त एलपीसी मंगाने हेतु संबंधित जिले को पत्र भेजने, परिषदीय व एडेड विद्यालयों के शिक्षकों के चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान नियमानुसार समय से स्वीकृत करने, एनपीएस कटौती को प्रान खाते में अपडेट करने, रसोइया मानदेय व कनवर्जन तथा फल की धनराशि समय से भेजने, वेतन आहरण हेतु माह में दो दिन अर्धावकाश देने, बीआरसी पर महासंघ की ब्लॉक इकाई के साथ समस्या समाधान दिवस हेतु बीईओ को निर्देशित करने, शिक्षकों के प्रति शिष्टाचार के शासनादेश का पालन कराने आदि मांगे रखी गईं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवस्तव, जिला संरक्षक अखिलेश अवस्थी, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, राकेश कुमार, अखिलेश खरे, मुहम्मद अय्यूब, इनाम उल्ला अंसारी, सरला कुशवाहा, उपेंद्र शर्मा, अनिल बाथम, धीरेंद्र त्रिपाठी, उमेश कुमार, विजय पाल, सत्यपाल, अखिलेश कुमार रजक, सारिक अंसारी, अरविंद निरंजन, मुहम्मद इरशाद, चंद्रपाल, देवीचरण, राजेंद्र स्वर्णकार, दशरथ सिंह, संतोष विश्वकर्मा, अवधेश श्रीवास्तव, कृष्णकुमार, अपर्णा गुप्ता, सीमा गुप्ता, जयकरन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।